REET


REET क्या है

REET का पूरा नाम Rajasthan Eligibility Examination for Teachers हिंदी में रीत का मतलब शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा है।राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों  की भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती है। REET परीक्षा माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड (बीआरएसई) द्वारा आयोजित की जाती है REET परीक्षा पास करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी मान्यता 3 साल तक रहती है। REET की परीक्षा को शैक्षणिक योग्यता तथा अध्यापन स्तर के आधार पर दो Levels में बाँटा गया है।

REET in Hindi : Level 1 और Level 2

Level 1 – अगर आपने राजस्थान से बीएसटीसी (BSTC) या हरियाणा से जेबीटी (JBT) का डिप्लोमा किया हैं, तो आप REET परीक्षा के Level 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस Level के अन्दर आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें प्राइमरी शिक्षक  ( Primary Teacher ) कहा जाता है।
Level 2 –  REET परीक्षा का Level 2 B.Ed. कर चुके उम्मीदवारों के लिए होता है। Level 2 में आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें अपर प्राइमरी शिक्षक (Upper Primary Teacher) कहा जाता है।

REET परीक्षा क्वालिफिकेशन 

REET EXAM CategoryMinimum Marks
General (सामान्य वर्ग के लिए)60 %
ST/SC/OBC/MBS/EWS/55 %
विधवा परित्यक्ता तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए50 %
दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए40 %
सहरिया TSP आदिवासी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए36%

शैक्षणिक योग्यताएं

कक्षा 1 से 5 ( Level 1 ) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र के 4 वर्षीय स्नातक (B.El.Ed.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र के 4 वर्षीय स्नातक (B.El.Ed.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम साल में पढ़ रहा होना चाहिए।

कक्षा 6 से 8 ( Level 2 ) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक (B.Ed.) में NCTE ( राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ) के अनुसार पास होना चाहिए।
  • 50% अंकों के साथ 12 वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए एवं 4 वर्षीय B.A. / B.Sc.Ed. या B.A.Ed. / B.Sc.Ed. में या तो उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा  होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं किया हुआ हो एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.El.Ed.) में या तो उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा  हो।

REET in Hindi: परीक्षा पैटर्न 

ParametersRTET Paper-I (Level I)RTET Paper-I (LevelII)
कुल समय 2.5 घंटे (150मिनट )2.5 घंटे (150मिनट )
कुल प्रश्न 150150
कुल अंक 150150
परीक्षा मोड ऑफलाइन ऑफलाइन 
विषयों की संख्या  54
प्रश्नों के प्रकार MCQMCQ
मार्किंग स्कीम +1 सही उत्तर के लिए +1 सही उत्तर के लिए 
नेगेटिव मार्किंग -1 गलत उत्तर के लिए -1 गलत उत्तर के लिए 

रीट एग्जाम के लिए भाषा का चयन

  • REET EXAM के दूसरे और तीसरे खंड में भाषा का चयन करना होता है। यहां पर आपको अलग अलग भाषाओं का ऑप्शन मिलता है। इनमें से आपको एक-एक भाषा का चयन करना अनिवार्य है।
  • खंड 2 में उस भाषा का चयन करें जो आपके शिक्षण का माध्यम हो। जो आप आवेदन पत्र में अंकित करते हो।
  • तीसरे खंड में उस भाषा का चयन करें जिस के प्रश्नों को आप हल करना चाहते हैं। यह कोई भी हो सकती है। जिसमें आपकी रुचि हो और आप सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सकते हो।
  • लेकिन दोनों खंडों में एक ही भाषा नहीं होनी चाहिए। अर्थात यदि आपने खंड 2 में हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनी है तो खंड 3 में दूसरी भाषा चुनें।
  • मान लीजिए आपने खंड 2 में हिंदी भाषा चुनी है तो खंड 3 में हिंदी के अतिरिक्त कोई भी भाषा चुन सकते हैं। खंड 2 में यदि English language का चयन किया है तो खंड 3 में English के अतिरिक्त कोई भी भाषा चुन सकते हैं।

रीट के फॉर्म कब भरे जाएंगे

रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि भी REET EXAM अधिसूचना के साथ ही घोषित की जाएगी।

Online आवेदन पत्र भरने की तिथि
चालान मुद्रित कर E-Mitra या निर्धारित बैंकों की शाखा में शुल्क जमा कराने की तिथि——
वेबसाइट से Admit Card डाउनलोड करने की तिथिअप्रैल